16 फरवरी 2023 Social Science:
हेलो दोस्तों 16 फरवरी 2023 को आप सभी छात्रों का Social Science का पेपर होने वाला है जो पेपर आप सभी छात्रों को 80 नंबर का देखने को मिलेगा और 20 नंबर पर प्रैकटिक्ल श जो आपके स्कूल के द्वारा दिए जाते हैं तो यदि आप भी इस बार कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा 2023 में देने वाले हैं तो यह आर्टिकल आप सभी छात्रों के लिए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी छात्रों को Social Science का Subjective का Answer Key बताने वाले हैं जो आपके कल के बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे.
उसके पहले मैं आप सभी छात्रों को बता दूं यदि आप सभी अब तक हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन नहीं किये है तो नीचे टेलीग्राम चैनल का लिंक दिया गया है उस लिंक पर क्लिक करके आप सभी छात्र टेलीग्राम चैनल में ज्वाइन हो जाइए वहां से आप Social Science का आंसर की प्राप्त कर सकते हैं.
Telegram Channel |
Social Science Ka Answer Key:
1.उदारीकरण को परिभाषित करें?
उत्तर:-उदारीकरण से तात्पर्य व्यापार, खासकर विदेश व्यापार पर लगाए गए विभिन्न नियंत्रणों से मुक्ति देना है। इन सभी नियंत्रणों को अनावश्यक मानकर सभी प्रतिबंधों, जैसे-लाइसेंस, कोटा आदि को हटा दिया गया, जिससे आर्थिक सुधार हो सके । यह सुधार 1991 से आरम्भ हुआ।”विदेशी व्यापार के क्षेत्र में सरकार द्वारा अपनाई गई इसी नीति को उदारीकरण कहा जाता है
2.ताडी-विरोधी आन्दोलन क्या था?
उत्तर:-ताड़ी विरोधी आन्दोलन आंध्र प्रदेश की महिलाओं द्वारा चलाया गया आन्दोलन था। ग्रामीण महिलाएँ पुरुषों द्वारा ताड़ी के सेवन को रोक कर घर में खशहाली लाना चाहती थीं। एक तो पुरुष जो कमाते थे, उसे ताड़ी पर खर्च कर देते थे। कभी- कभी वे नशे के कारण काम पर भी नहीं जाते थे। इससे घर की माली हालत खराब होने लगी
3.संसाधन को परिभाषित कीजिए।
उत्तर:-संसाधन का अर्थ बहुत व्यापक है। जिन साधनों से मानव की आवश्यकताओं की पूर्ति होती है और उनका जीवन स्तर उन्नत होता है, वे सभी साधन संसाधन कहलाते हैं
4.आपदा प्रबंधन क्या है और यह क्यों आवश्यक है?
उत्तर:-जन-जीवन पर आए किसी भी संकट से बचाव से सम्बद्ध कार्यों को आपदा प्रबधन कहते हैं। आपदा प्रबंधन इसलिए आवश्यक है. जिससे लोगों के जीवन की रक्षा हो और उन्हं सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा सके। कृप्रभावित लोगों को ठहराने और भोजन-पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है
5.दलबदल कानून क्या है
उत्तर:-किसी सांसद या विधायक द्वारा अपने दल को त्याग कर दूसरे दल की सदस्यता ग्रहण करना दलबदल कहलाता है। ऐसी स्थति में सदैव सरकार के स्थायित्ब पर आशंका बनी रहती थी। इससे ऊब कर दलबदल कानून बनाना पड़ा और लागू करना पड़ा
Social Science Answer Key 2023 कहां से प्राप्त करें:
आप सभी छात्रों का 16 फरवरी के दिन Social Science का पेपर होने वाला है ऐसे में यदि आप भी Social Science का Answer Key प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी छात्रों को ऊपर मैंने Social Science का Subjective Question ने दे दिया है आप सभी छात्र Subjective Question को याद कर लीजिएगा और आपके बोर्ड परीक्षा में 10 सेट दिए जाएंगे A to J तक 10 सेट का आंसर कि मैं आपको नीचे दे चुका हूं आप सभी छात्र जाकर वहां से 10 सेट का Answer Key डाउनलोड कर सकते हैं