बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा 2023 में इन गलतियों से बचें एग्जाम में करोगे टांप, यहा से देखे पुरी जानकारी
बिहार बोर्ड परीक्षा 2023 में बहुत ही कम समय बचा हुआ है तो इसीलिए आप सभी छात्र का तैयारी भी अच्छा से होना चाहिए कैलेंडर के मुताबिक बिहार बोर्ड में मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा 14 फरवरी से लेकर 22 फरवरी तक ली जाएगी तथा इंटर की वार्षिक परीक्षा 1 फरवरी से लेकर 11 फरवरी तक ली जाएगी तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी छात्रों को बताने वाले हैं कि परीक्षा में सावधान कैसे रहना है यदि आप कुछ सावधानियों के बारे में बताएंगे कुछ सावधानियों का नियम आपको पालन करना पड़ेगा यदि आप उस सावधानियों का नियम पालन कर लेता है तो आप अच्छे मार्क्स ला पाएंगे अच्छे से कॉपी भी लिख पाएंगे तो चलिए कुछ सावधानियों के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से समझते हैं
Official Telegram |
तुरंत टेंशन में आ जाना:-
बहुत सारे ऐसे छात्र होते हैं जो पेपर लिखते समय तुरंत एक्शन में आ जाते हैं और अच्छा से पेपर नही लिख पाते है तो मैं आप सभी छात्रों को बता दूं आपको ऐसा काम नही करना है आपको एग्जामिनेशन हॉल में थोड़ा सा भी टेंशन नहीं लेना है अच्छे से टाइम लेकर अपने पेपर को लिखना है ताकि अच्छे अंक प्राप्त हो सके थोड़ा सा भी टेंशन आप किसी छात्र को नहीं लेना है
समय का ध्यान नहीं रखना:-
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बहुत सारे ऐसे छात्र पेपर लिखकर समय समय का ध्यान नहीं देते हैं एक ही प्रश्न पर ज्यादा समय देने लगते हैं यदि आप शुरुआती के प्रश्न पर ज्यादा समय देंगे तो आपको लास्ट के प्रश्न में समय बहुत ही कम बज जाएगा इसीलिए आपको समय के हिसाब से एक एक प्रश्न को हल करना है जितना समय रहे उसी के हिसाब से आपको हर एक प्रश्न का हल करना ताकि टोटल प्रश्न कभर हो सके
Whatsapp Group |
रिवीजन न करना:-
पढ़ाई तो सभी छात्र करते हैं लेकिन टॉपर केवल एक से दो ही कर पाते हैं क्या आपको पता है तो मैं आपको बताता हूं पढ़ाई तो सब करते हैं लेकिन रिवीजन कोई नहीं करता है आगे पढंते रहते है पीछे का जो भी जो पढां हुआ होता है उसे भूल जाते हैं और जो रिवीजन करते हैं उनको सब पता होता है इसलिए वह बोर्ड में टॉपर कर देते हैं तो आपको ऐसी गलती बिल्कुल नहीं करनी है आपको पढ़ाई के साथ-साथ रिवीजन करना अति आवश्यक है तभी आप टॉपर बन पाएंगे
साफ़ अक्षरों में उत्तर लिखें:-
यदि आपको टांप करना है तो आपको अपने कॉपी को अच्छे हेड राइटिंग से लिखना होगा क्योंकि बहुत सारे ऐसे छात्रा होते हैं जो तेजी से कॉपी लिख देते हैं और उनका हेड राइटिंग नहीं आ पाता है इस कारण से वह टांप नहीं कर पाते हैं तो आपको ऐसी गलती नहीं करना है आपको अच्छे से अपना हेड राइटिंग लिखना है यदि आपको हैंडराइटिंग अच्छा रहेगा तो आप आसानी के साथ टॉप कर सकते हैं