Bihar Board Inter Admission Date 2023: इंटर में नामांकन के लिए 17 मई 2023 से 26 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन करें…
इंटरमीडिएट 2023-24 सत्र के लिए नामांकन की ऑनलाइन प्रक्रिया 17 मई से शुरू होने वाली है। बिहार बोर्ड की वेबसाइट ऑफिशियल www.ofssbihagin पर विद्यार्थी 26 मई तक आवेदन कर सकेंगे । छात्र एक साथ 5 से 15 कॉलेज और स्कूलों का विकल्प दे सकते हैं । 2022 की तरह इस बार भी इंटर में नामांकन ऑनलाइन प्रक्रिया से ही होगा ।
आवेदन करने में कितना पैसा लगेगा
आवेदन करने के लिए छात्र को कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा । आवेदन करने में तीन सौ रुपये शुल्क देने होंगे । ई चालान जमा करने के 48-72 घंटे बाद सूचना बोर्ड के पोटल पर अपडेट हो जायेगी । सूचना छात्र के मोबाइल व ई मेल पर भेज दिया जायेगा।
Important Documents
👉Valid e-mail id
👉Valid Contact Number
👉Class 10th Passing Marksheet
👉Roll No., Roll Code and Date Of Birth
👉Adhaar No.
👉Cast Certificate, Income Certificate
👉Scanned Image Of The Photograph
👉Scanned Image Of The Singnature