OMR Sheet जेल पेन से न भरें, रद्द हो जाएगी….
बोर्ड परीक्षा:
पटना, वरीय संवाददाता। वाइटनर, ब्लेड का इस्तेमाल ओएमआर पर ना करें। जेल पेन से ओएमआर शीट के गोले को नहीं भरें। यदि कोई छात्र ऐसी गलती करेगा तो उसके OMR SHEET (उत्तर प्रत्रक) की जांच ही नहीं हो पायेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि कंप्यूटर ऐसे ओएमआर को स्वीकार नहीं कर पायेगा और उसे रिजेक्ट कर देगा।
बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए सभी जिला शिक्षा कार्यालय को इस बाबत दिशा- निर्देश भेजा गया है।
बिहार बोर्ड द्वारा मैट्रिक और इंटर छात्रों के लिए नोटिस जारी
Telegram Join Now |
मैट्रिक और इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए दिशा-निर्देश जारी
ओएमआर शीट पर ह्वाइटनर, ब्लेड, इरेजर, जेलपेन आदि का इस्तेमाल नहीं करने की जानकारी दी जाती है। इसे पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का समय भी मिलता है। लेकिन ज्यादातर छात्र-छात्राएं इस निर्देश को पढ़ते ही नहीं हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न के उत्तर देने में अगर कोई गोला गलत भरा जाता है तो छात्र उसे ब्लेड या वाइटनर से मिटाने की कोशिश करते हैं। इसका नुकसान छात्रों के ओएमआर जांच में होता है।