Science 10th Class Subjective Question 27 October:
नमस्कार दोस्तों, 27 अक्टूबर को बिहार बोर्ड की ओर से Science का monthly exam होने वाला है। इस monthly exam का ओरिजिनल subjective question paper आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं तो आप लोग आर्टिकल में बने रहिएगा।
आप सभी छात्र टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन कर लीजिए क्योंकि टेलीग्राम चैनल में monthly exam का क्लास 9th, 10th, 11th तथा 12th का ओरिजिनल क्वेश्चन पेपर दिया जाता है।
Join telegram channel |
Science 10th Class 27 October science subjective question answer:
1. प्रतिरोध का उत्पत्ति का कारण लिखे:-
दूसरे शब्दों में, कुछ पदार्थ धारा के प्रवाह में अन्य पदार्थों की तुलना में अधिक प्रतिरोध उत्पन्न करते हैं। निश्चित विभवांतर पर किसी चालक से कम धारा प्रवाहित होती है तो चालक का प्रतिरोध अधिक होता है। इसके विपरीत, यदि चालक से अधिक धारा प्रवाहित होती है, तो चालक का प्रतिरोध कम होता है।
subjective question बिल्कुल फ्री में प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल को अवश्य ज्वॉइन करें👇👇👇👇
Join telegram channel |
2.चुंबकीय पदार्थ और अचुंबकीय पदार्थ क्या है:-
चुंबकीय पदार्थ:-ऐसा पदार्थ जिसे चुंबक अपनी ओर खींचने की आकर्षक करता है, उसे चुंबकीय पदार्थ कहते हैं।
जैसे:- लोहा, निकेल, कॉपर etc
अचुंबकीय पदार्थ:- और चुंबकीय पदार्थ उसे कहते हैं जिसे चुंबक अपनी ओर खींचने की आकर्षण नहीं करता है।
जैसे:- लकड़ी प्लास्टिक etc
3.विद्युत चुंबक और स्थायी चुंबक में क्या अंतर है?
विद्युत चुंबक:-
(i). इसमें अधिक शक्तिशाली चुंबकीय बल रहता है।
(ii). इसकी शक्ति को कुंडली में फेरों की संख्या में परिवर्तन करके बढ़ाया जा सकता है
स्थायी चुंबक:-
(i). इसमें कम शक्तिशाली चुंबकीय बल रहता है
(ii). इसकी शक्ति नियत रहती है।
अगर आप लोगों को 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं के सभी विषयों Original Question Paper Download Telegram Join कीजिए
Telegram channel |
4.अमीटर एवं वोल्टमीटर के उपयोग बताएं:-
ऐमीटर:- ऐमीटर का उपयोग धारा को मापने में किया जाता है जीस परिपथ में धारा को मापना होता है। इस परिपथ में ऐमीटर को हम श्रेणी क्रम में जोड़ते हैं
बोल्ट मीटर:- विभवांतर मापने का काम आता है
5.समावयवी क्या है:-
वे कार्बनिक यौगिक जिनके अणुसूत्र समान रहते है। लेकिन भौतिक और रासायनिक गुण भिन्न-2 होते हैं, समावयवी कहलाते है