20 फरवरी Hindi Exam 2023:
यदि आप भी 20 फरवरी 2023 को बिहार विद्यालय समिति की ओर से कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा देने वाले हैं तो आज का यह आर्टिकल आप सभी छात्रों के लिए है क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए हिंदी के क्वेश्चन बताने वाले है जो केवल आपके कल के बोर्ड परीक्षा में जाकर छाप देना हैं क्योंकि आप सभी छात्रों को पता है हिंदी में 100 नंबर के प्रश्न पूछे जाते हैं और इस वर्ष 2023 में लगभग 17 लाख छात्र भाग लिये है यदि आप भी इस वर्ष भाग लिया है मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2023 में तो आप सभी छात्र इस आर्टिकल में बने रहिए इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी विस्तार से समझते हैं और कुछ क्वेश्चन को भी देखेंगे जो कल के बोर्ड परीक्षा में आने वाले हैं।
Official Telegram |
यदि आप भी कल के परीक्षा का आंसर की प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी छात्रों को टेलीग्राम चैनल करने की दिया गया है वहां से आप सभी छात्र कल के परीक्षा का आंसर की प्राप्त कर सकते हैं.
20 फरवरी Hindi Objective Question:
100. पाप्पाति बेहोश क्यों पड़ीं थी ?
(a) सिर दर्द के कारण
(b) तेज बुखार के कारण
(c) चोट लगने के कारण
(d) पेट दर्द के कारण
101. टेबुल पर कितांब है । यहाँ ‘पर’ किस कारक का चिहन है ?
(a) करण
(b) उपादान
(c) सम्प्रदाय
(d) अधिकरण
102. मैदान में सभा हो रही है । यहाँ ‘सभा’ कौन संज्ञा है ?
(a) भावववाचक
(b) समुहवाचक
(c) जातिवाचक
(d) व्यक्तिवाचक
103.चंचला किस शब्द का पय्यायवाची शब्द है ?
(a) सरस्वती
(b) दुर्गा
(c) लक्ष्मी
(d) सावित्रि
104.होश शब्द की प्रयोग सदैव होता है
(a) एकवचने
(b) बहुबचन
(c) दिव्वाचक
(d) इनमें से कोई नहीं
105. जिस शब्द का रुप कभी नहीं बदलता है, उसे कहते हैं।
(a) संज्ञा
(b) सरर्नाम
(c) क्रियाएं
(d) अव्यय
106.लौटकर आऊँगा फिर’ पाठ के कवि कहाँ लौटने की बात कहते हैं
(a) बिहार में
(b) असम में
(c) उंड़ीसा में
(d) बंगाल में
107. आदर्श समाज स्वतंत्रता, समानता, भ्रातृत्व पर आधारित होगा किसने काहा
(a) मैक्स मूलर
(c) खोखा की
(c) विरजू महाराज
(d) अज्ञेय
Official Telegram |
108.सीमा, रजनी, आलो, शेफाली,आरती-पाँचों किसकी बहनें थीं ?
(a) मदन की
(b) खोखा की
(c) लेखक की
(d) सेन साहब की
109. प्लेटो और कान्ट थे महान
(a) बीर
(b) दार्शनिक
(c) नाविक
(d) सैनिक
110. तमिल, मलयालम, तेलगू, कन्नड़ भाषाएँ है।
(a) उत्तर भारत की
(b) पश्चिम भारत का
(c) पूर्वा भारत की
(d) दक्षिण भारत की
111. निराला की साहित्य साधना’ के रचनाकार हैं।
(a) रघुवीर सहाय
(b) अज्ञेय
(c) जारही
(d) राम विलास शर्मा
112.रामायण’ की रचना किस भाषा में है ?
(a) संस्कृति
(b) हिन्दू
(c) उर्दू
(d) अंग्रेजी
113. अमरकान्त लिखित कहानी का नाम मैं
(a) ईदगाह
(b) केस
(c) मचली
(d) बहादुर
114. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था ?
(a) युद्ध में
(b) डकैती हमें
(c) चोरी हमें
(d) चरवाही में
115. द्विवेदीजी से किसने पूछा था – नाखून क्यों बढ़ते हैं ?
(a) लड़के ने
(b) लड़की ने
(c) पल्नी से
(d) नोकर
116.नागरी लिपि’ शीर्षक पाठ साहित्य की कौन विधा है ?
(a) साक्षात्कार
(b) निबंध
(c) भाषण
(d) कहानी
117.’स्वदेशी’ शीर्षक पाठ के रचनाकार हैं।
(a) रामधन
(b) मालधन
(c) श्यामधन
(d) प्रेमधन
118.रिनर मारिया रिल्के’ किस भाषा के कवि हैं ?
(a) जर्मन
(b) ब्रिटिश
(c) फ्रांसीसी
(d) चीनी
119.’जित-जित में निरखत हूँ, पाठ साहित्य की विधा है।
(a) कहानी
(b) रिपोर्ताज
(c) साक्षात्कार
(d) भाषण
120. शम्भू महाराज बिरजू महाराज के कौन थे ?
(a) मौसम
(b) भाई
(c) चाचा
(d) पिता
आवश्यक सूचना:
आप सभी छात्रों को बता दे ऊपर जितना भी Objective Question दिया गया है इसका solution आप सभी छात्रों को नहीं दिया गया है आप सभी लोग अपने से इसका solution करेंगे क्योंकि अब आप सभी छात्रों के पास कुछ भी प्रश्न याद करने का समय बचा हुआ नहीं है जो भी याद है नीचे जो भी Subjective Question में दिया गया है उसका solution दिया गया है आप सभी छात्र जाकर सब्जेक्टिव प्रश्न का solution देख सकते हैं.
Join Us Telegram |
20 फरवरी Hindi Subjective Question:
21. गाँधीजी बढ़िया शिक्षा किसे मानते हैं ?
उत्तर:- गॉधीजी के अनुसार अहिंसक प्रतिरोध सबसे उदात्त और बढ़िया शिक्षा है । ऐसी शिक्षा, जिससे बालक जीवन-संग्रम में प्रेम से घृणा को, सत्य से असत्य को तथा कष्ट-सहन से हिसा को आसानी से जीतना सीखें, वही बढ़िया शिक्षा है।
22. बेटे के ऑँसू कब आते हैं और क्यों?
उत्तर:-बेटे के आँसु तब आते हैं जब माँ-बेटे अर्थात् ‘ड’ का सही उच्चारण नहीं कर पाता है। तात्पर्य कि जब व्यक्ति जीवन की कठिनाइयों से ऊब जाता है, उसे अपने लक्ष्य की प्राप्ति में संदेह जान पड़ता है, तब उद्विग्नतावश ऑँखों में आँसू आ जाते हैं। अथवा ऐसे कहें कि निराशा की स्थिति उत्पन्न होने के कारण आँसू आ जाते हैं।
23.डुमरॉव की महत्ता किस कारण से है ?
उत्तर:- विश्व प्रसिद्ध शहनाईवादक उस्ताद विस्मिल्लाह खाँ का जन्म- स्थान डुमराँव था। इसी कारण ड्रमरॉव की महत्ता है। साथ ही, शहनाई में प्रयुक्त होनेवाली रीड या नरकट (एक प्रकार का गन्ना-सा पौथा, जो खोखला होता है) ड्मरॉव में रोन नदी के किनारों पर पाई जाती है। इनके परदादा उस्ताद सलार हुसैन खाँ डुमरॉव के ही निवासी थे।
Telegram Join |
24. कवि को वृक्ष बूढ़ा चौकीदार क्यों लगता था।
उत्तर:- कवि को वृक्ष बुढ़ा चौकीदार इसलिए लगता था, क्योंकि वह हर क्षण सीना ताने दरवाजे पर तैनात रहता था। जिस प्रकार चौकीदार घर की सुरक्षा में दरवाजे पर खड़ा रहता है, उसी प्रकार वह वृक्ष कवि के दरवाजे पर सदा लहराता रहता था, जो इस बार लौटने पर नहीं था
25. शिक्षा का अभिप्राय गाँधीजी क्या मानते हैं?
उत्तर:-शिक्षा का अभिप्राय गाँधीजी बच्चों के शरीर, बुद्धि और आत्मा में सभी उत्तम गुणों को प्रकट करना मानते हैं। पढ़ना-लिखना शिक्षा का एक साधन है