हमारे WhatsApp Group में जुड़ें👉 Join Now

हमारे Telegram Group में जुड़ें👉 Join Now

Hindi 10th VVI Objective Question Paper Download pdf: 20 फरवरी हिन्दी क्वेश्चन पेपर यहां से डाउनलोड करें

1.बहादुर के चले जाने पर सबको पछतावा क्यों होता है ?

उत्तर:-बहादुर के चले जाने पर सबको पछतावा इसलिए होता है क्योंकि इसके रहते दिन मजे से कटते थे। बहादुर परिश्रमी, नेक तथा स्वामीभक्त नौकर था । ऐसा नौकर किसी को भाग्य से ही मिलता है। साथ ही, उसने न तो अपना वेतन माॉँगा और न ही अपना कोई सामान ले गया। उसके स्वाभिमान तथा त्याग के कारण सबको पछतावा होता है। उसके इसी त्याग के कारण लेखक को कहना पड़ता है कि ‘अगर वह कुछ चुराकर गया होता तो संतोष हो जाता

2.मनुष्य बार-बार नाखूनों को क्यों काटता है?

उत्तर:-नाखून मनुष्य की पाशवी-वृत्ति का प्रतीक है। मनुष्य इसे बार-बार काटकर अपनी पशुता को मिटाना चाहता है। वह चाहता है कि उसके पास बर्बर युग का कोई अवशेष न रह जाए । इसी उद्देश्य से मनुष्य बार-बार नाखूनों को काटता है

3.हरिरस से कवि का अभिप्राय क्या है?

उत्तर:-हरिरस से कवि का अभिप्राय राम-नाम के जप से है। कवि के कहने का तात्पर्य है कि जिसने नामरूपी रस का मधुर स्वाद चख लिया है उसके लिए यह संसार असत्य एवं असहज हो जाता है, अर्थात् जो प्रेम या भक्ति रूपी रस में सराबोर हो जात है, उसका हृदय दिव्य-प्रकाश से आलोकित हो उठता है। अतः हरिरस से तात्पर्य प्रेमरस अथवा नाम-रस से है।

4.जातिवाद के पोषक उसके पक्ष में क्या तर्क देते हैं ?

उत्तर:- जातिवाद के पोषकों का कहना है कि कर्म के अनुसार जाति का विभाजन हुआ था। इस विभाजन से लोगों में वंशगत व्यवसाय में . निपुणता आती है अर्थात् कार्यकुशलता में वृद्ध होती है। आधुनिक सभ्य समाज कार्य-कुृशलता के लिए श्रम विभाजन को आवृश्यक मानते हैं, जबकि जाति-प्रथा भी श्रमविभाजन का ही एक रूप है।

5.संतू क्यों उदास हो गया ?

उत्तर :-संतू की उदासी का कारण मछली का कटना था । जब उसे लेखक से पता चला कि मछली की तैयारी के लिए मसाला पीसा जा रहा है तो संतू उदास हो गया, क्योंकि कटने के बाद मछली से खेलना संभव नहीं होगा । अपनी अभिलाषा पूरी न होने के कारण उसका दिल बैठ गया

6.कवि की दृष्टि में आज के देवता कौन हैं और वे कहाँ मिलेंगे

उत्तर:- कवि की दृष्टि में आज के देवता सड़कों, खेतों, खलिहानों तथा कारखानों काम करने वाले मेहनतकश हैं, जिनके प्रयास से देश का आर्थिक विकास होता है।

नेता, अधिकारी या पदाधिकारी इन्हीं की मेहनत पर निर्भर करते हैं। कवि का मानना है। कि कोई तभी समृद्ध हो सकता है जब उसके पास विशाल जनशक्ति होती है। तात्पर्य

कि मजदूर एवं किसान ही देश की रीढ़ हैं । इसलिए कवि इन्हें देवता कहता है।

7.पाप्पाति कोन थी और वह शहर क्यों लायी गयी थी?

उत्तर:- पाप्पाति बारह वर्षीय एक ग्रामीण लड़की है। उसकी मॉँ का नाम वल्लिअम्माल है। पाप्पाति को बुखार आ गया था। गाँव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर के डॉक्टर ने उसे तुरंत मदरै नगर के बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। इसी इलाज के क्रम में उसकी माँ ने उसे शहर ले गई।

8.लक्ष्मण कहां नौकरी करता था

उत्तर:- लक्ष्मण  कोलकाता में नौकरी करता था

9.आविन्यों क्या है वह कहाँ अवस्थत है ?

उत्तर:-आविन्यों दक्षिणी फ्रांस का एक मध्ययुगीन ईसाई मठ है। यह दक्षिणी फ्रांस में रोन नदी के किनारे अवस्थित है।

 10.लक्ष्मीं कौन थी? उसकी पारिवारिक परिस्थिति का चित्र प्रस्तुत कीजिए।

उत्तर:-लक्ष्मी अति सामान्य परिवार की महिला थी जो इस कहानी की नायिका है। उसका पति कोलकता में नौकरी करके पत्नी लक्ष्मी को जो कुछ भेजता है, उससे गुजारा न होने की वजह से वह तहसीलदार साहब के घर का छिटपुट काम करके अपनी जरूरतें पूरी करती है । उसे दो पुत्र तथा दो पुत्रियाँ हैं। पूर्वजों द्वारा अजित एक बीघा जमीन है जो बाढ़ एवं सूखा के कारण बोझ साबित होती है। तूफान में घर टूट जाता है, जिसे उधार-कर्ज मॉगकर किसी तरह कुछ बाँस बाँध-बूँधकर उस पर पुआल डालकर वर्षा, धूप आदि से अपनी रक्षा करती है। लक्ष्मी की आर्थिक स्थिति अति दयनीय है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!